डीएम का आदेश भी नहीं मानता यह प्राइवेट स्कूल

329
  • एसएमएस के जरिये लगातार फीस न जमा करने पर दी जा रही धमकी

  • बचपन प्ले ग्रुप स्कूल के इस मनमाने रवैये से अभिभावकों में रोष

रिपोर्ट – शिवा मौर्या

रायबरेली। कॅरोना महामारी के चलते जहाँ एक ओर शासन प्रशासन लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अनेको प्रयास कर रहा है । उन्ही प्रयासों में एक राहत डीएम की तरफ से एक पत्र जारी कर सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित किया गया था की इस दौरान किसी भी अभिभावक से फीस को लेकर किसी तरह का दबाव न बनाया जाये । पर डीएम के इस पहल की अनदेखी खुले आम की जा रही है । ताज़ा मामला सहर के निराला नगर में बने बचपन प्ले ग्रुप स्कूल का है जहाँ के संचालक की दबंगई लगातार एक हफ्ते से जारी है। वह शुल्क जमा करने के लिए अभिभावकों के पास लगातार एसएमएस के माध्यम और फ़ोन करवा कर उन पर अनुचित दबाव बना रहा है । इसके अलावा एसएमएस से धमकी भी दे रहा हैं कि अगर आपने तय समय में फीस नहीं जमा कि तो स्कूल से चलाए जा रहे हैं ऑनलाइन ऐप से उनके बच्चे का नाम हटा दिया जाएगा जिसको लेकर अभिभावकों में बच्चों के भविष्य की चिंता के साथ ही इस प्रबंधक के मनमाने रवैये को लेकर काफी रोष भी है । एक तरफ जहां अभिभावक इसकी शिकायत जिलाधकारी से करने का मन बना रहे है वही इस प्राइवेट स्कूल संचालक के विरोध में कई नेता भी सामने आ रहे हैं इस मामले पर बीएसपी नेता सुरेश सिंह ने कहा की इस महामारी में प्राइवेट स्कूल संचालकों को फीस नहीं लेना चाहिए और ऐसा करने पर जिला प्रशासन को इन स्कूल संचालकों पर कार्यवाही करनी चाहिये। फिलहाल सहर के आम लोगो का कहना है डीएम के आदेश की अवहेलना करने वाले इस स्कूल पर कड़ी कार्यवाही हो ताकि कोई दूसरा स्कूल प्रबंधन ऐसी मनमानी करने के बारे में सोचे भी नही।

Click