डी. एस. फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

65

रायबरेली। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का समापन समिति की अध्यक्ष देवांशी सिंह ने कम्बल वितरित कर किया। समापन कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद, रायबरेली की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अल्ताफ़ हुसैन, विधायक सचिव अरुण विश्वकर्मा, कार्यक्रम समन्वयक जितेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहें। देवांशी सिंह ने कहा कि वृद्धा अवस्था में अकसर यह पाया जाता कि वृद्धजनों को मोतियाबिंद की समस्या से जूझना पड़ता हैं। अगर उन्हें आँखों की रोशनी पुनः मिलती है तो इससे पुनीत कार्य और नही हो सकता है। उनके पिता स्व. पूर्व विधायक अखिलेश सिंह बुजुर्गों के इसी दर्द को महसूस करते हुए सन 1994 से पूरे जनपद में नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की थी। अब पापा के न होने पर मैंने इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया हैं। देवांशी सिंह ने कहा कि आगे भी इससे बृहद स्तर पर नेत्र शिविरों के माध्यम से पूरे जनपद के लोगों की सेवा का कार्य करती रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click