डॉ भीमराव अम्बेडकर पाठशाला चरखारी में संविधान दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी

56

महोबा , डॉ.भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं पुस्तकालय खंदिया चरखारी में संविधान दिवस पर संगोष्ठी एवं कॉपी पठन पाठ्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा एबीवीपी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में किया गया। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर सभी अतिथियों विद्यार्थियों ने नमन किया और उनके आदर्शों,विचारो,पद चिन्हों एवं हक अधिकार पर संगोष्ठी एवं हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया। सभी अतिथियों ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से रहे खंदिया निवासी हरीश रैकवार कांस्टेबल जिन्होंने इस अंबेडकर पाठशाला पुस्तकालय में आर्थिक रूप से पूरा सहयोग किया है वही हरीश रैकवार ने कहा कि हम बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिए पूरे समाज से आग्रह करते है कि अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए शिक्षा से ही तकदीर और उज्ज्वल भविष्य बनेगा। विपरीत परिस्थिति में कोरोना काल 2020 से लेकर आज भी परिषद की पाठशाला तीन वर्षों से निरंतर जारी रखना इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा के कार्यों से प्रेरित होकर खंदिया निवासी महेंद्र रैकवार डीएमआरसी और हरीश रैकवार यूपीपी इन दोनों भाइयों ने आर्थिक रूप से पाठशाला और पुस्तकालय में आर्थिक रूप से पूरा सहयोग किया जिससे पाठशाला से समाज के ननिहालो,छोटे भाई बहनों, बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और एक अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण करेंगे हम सब मिलकर बाबा साहब का सपना पूरा करेंगे l जिसमें रामदयाल रैकवार, पवन कुशवाहा, रवि अहिरवार, हरिचरन कुशवाहा,आनंद पाल, दीपक,सहित छात्र छात्राओं ने भाषण,कविता,कहानी सुनाकर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इस मौके पर मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click