अंशुमान सिंह की सूचना पर स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को दिया गया रक्त
घनश्याम उमरवैश्य की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया रक्त
श्रद्धा शुक्ला की सूचना पर प्रयागराज में रक्तदान संस्थान में प्रदान करवाया बच्चे को रक्त
आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में अंशुमान सिंह की सूचना पर स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती मरीज विजय प्रताप सिंह उम्र 57 वर्ष जो सेवर एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त डोनर के अभाव में संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में डॉ शमीम खान की सूचना पर तान्या हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शहीस्ता उम्र 20 वर्ष निवासी सोनपुर जेठवारा प्रतापगढ़, जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान की मदद से उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष घनश्याम उमरवैश्य की सूचना पर रूमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शांति देवी उम्र 72 वर्ष निवासी सदर कोतवाली नगर प्रतापगढ़ जिनका ऑपरेशन होना था उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। साथ ही साथ जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में तैनात लिपिक श्रद्धा शुक्ला की सूचना पर दीक्षा हॉस्पिटल हनुमानगंज प्रयागराज में भर्ती मरीज अंश यादव उम्र 8 वर्ष निवासी रानीगंज प्रतापगढ़ जिसके पैर में इंफेक्शन हो गया है सेप्टिक एनीमिया का मरीज है, उनके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, डॉ प्रवीण कुमार, दामिनी पाण्डेय,श्रद्धा शुक्ला, डॉ शमीम खान, घनश्याम उमरवैश्य,पवन नंदन भट्ट,कमलेश तिवारी,अजय यादव, कुसुम लता गुप्ता, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ अजय मिश्रा,अनुराग, डॉक्टर उत्तम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
डॉ. शमीम की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान कराया ज़रूरतमंद को रक्त
Click