रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। यात्रियों की सुविधा हेतु तत्काल टिकट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु मार्च माह से ट्रेनों का संचालन के साथ यात्री सेवाएं निलम्बित कर दी गई थी। 12 मई से एसी स्पेशल तथा 01 जून से स्पेशल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया। उसके उपरान्त शनै शनै यात्री सेवाओं को चालू किया जा रहा है। अभी प्लेटफार्म पर रिफ्रेशमेंट रूम, कैटरिंग स्टाल, मल्टी परपज स्टाल आदि सेवाएं शुरू कर दी गई हैं ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सभी स्थानों जैसे- पीआरएस, स्टेशन, कार्यालय सभी स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मास्क अथवा फेस कवर की अनिवार्यता है। आवागमन के सभी स्थानों को नियमानुसार सैनेटाइज कराया जा रहा है।