तनख्वाह कहीं की और खिदमतगारी कहीं और की

24

रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट

महराजगंज (रायबरेली)। जी हां बछरावा बीआरसी में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी पदमशेखर मौर्य तनख्वाह तो बछरावां बीआरसी क़ी लेते है किन्तु समय महराजगंज क्षेत्र को देते है जिससें क्षेत्र क़े शिक्षको में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना क़ी कहावत सुनी जा रही।

बताते चले क़ी क्षेत्र में होने वाले ड्रेस वितरण समारोहो (प्राथमिक विद्यालय राघवपुर, चंदापुर आदि ) में अक्सर बीईओ बछरावा पदमशेखर मौर्य क़ी उपस्थिति अनिवार्य रुप से देखी जा रही। अब बछरावां में साहब क़े पास काम नही अथवा सम्मानित होने क़ी लालसा यह प्रश्न कईयों क़े मन में घर घेरे है जिसका यथोचित समाधान शायद विभाग क़े पास भी नही। यही नही खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज सुरेश कुमार क़े साथ विद्यालय निरीक्षक क़े दौरान भी अक्सर देखे जाते है। हद तो तब हो गयी जब महराजगंज क्षेत्र क़े एक विद्यालय में आयोजित गोपनीय चोखा बाटी पार्टी में भी महाशय बिना निमन्त्रण ही मुंह उठाए पहुंच गए। अब विकासखंड महराजगंज क़े शिक्षको को एक खंड शिक्षा अधिकारी तो भारी पड़ ही रहा ऊपर से बछरावा वाले भी सब काम काज छोड़ महराजगंज में डेरा जमाए है। मालूम हो क़ी शनिवार को बछरावां बीईओ पदम शेखर मौर्य क़ी शिकायत प्राथमिक शिक्षक संघ क़े जिलाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह द्वारा बीएसए से क़ी गयी जिसमे जिलाध्यक्ष ने कहा क़ी दुर्भावनावश बीईओ बछरावा द्वारा 32 शिक्षिकाओ क़ी मातृत्व अवकाश पत्रावलियां बीएसए कार्यालय प्रेषित नही क़ी जा रही। अब जिलाध्यक्ष जी क्या जाने क़ी साहब डेरा डम्पर महराजगंज में जमाए हुए है इनको वहां क़ी समस्याओं को देखने क़ी फुर्सत ही कहा। प्रकरण में एक शिक्षक से ज्ञात हुआ क़ी बीईओ महराजगंज शिवगढ़ भी देख रहे और दोनो शैक्षिक संघों को देख वही शिफ्ट होने क़ी मंशा पाले है वही पदमशेखर मौर्य द्वारा बीआरसी बछरावा में चार साल का कार्यकाल पूर्ण किया जा चुका है अब साहब क़े ट्रांसफर का नंबर है तो सुरेश कुमार क़ी उंगली पकड़ महोदय फसल का मुआयना कर रहे जिससे बाद में चरने में आसानी हो सके। मामले में बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा ने बताया क़ी मामला संज्ञान में आया है बीईओ क़ी नियुक्ति बछरावा में क़ी गयी है वहां समय देने क़े बजाए इधर उधर घूमना अनुशासनहीनता है, जांच कर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।

Click