तहसीलदार समेत राजस्व कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

10

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना के विरुद्ध लगातार सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाले राजस्व कर्मियों के टीकाकरण की शुक्रवार को शुरुआत हुई . तहसीलदार व लेखपालों समेत तमाम राजस्व कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई .
गुब्बारे व वंदनवार से आकर्षक ढंग से सजाए गए सामु. स्वा. केन्द्र में टीकाकरण की शुरुआत पनवाडी में तैनात लेखपाल सुरेश चन्द्र अग्निहोत्री को वैक्सीन लगाने से हुई . इसके बाद तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा को वैक्सीन लगाई गई . उन्हें बीएचडब्ल्यू प्रमिला देवी व बीएचडब्ल्यू शशि भास्कर ने वैक्सीन लगाई . वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों व राजस्व कर्मियों में उत्साह देखा गया . सेनेटाइजर रूम में सेनेटाइज करने के बाद वैक्सीनेशन रूम में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत वैक्सीन लगाने के बाद आब्जरवेशन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में आधा घंटा तक रोक कर जानकारी लेने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जा रही है . पहले दिन सौ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है .

Click