कुलपहाड ( महोबा )
कोरोना काल में आयोजित पहले जिलास्तरीय तहसील दिवस में 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आए . जिलाधिकारी ने सभी के निस्तारण का आश्वासन दिया है .
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सभागार खचाखच भरा हुआ था . डीएम सत्येन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना . तथा उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया ।
नगारा घाट से आए एक दर्जन गांववासियों ने ग्राम समाज की श्मसान घाट से लगी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उठाया .
आज आई शिकायतों में बिजली विभाग की 6 , चकबंदी की 6 , शिक्षा विभाग की एक , कुलपहाड थाने से संबंधित 6 , महोबकंठ थाने की 6 , अजनर थाना क्षेत्र की 6 , राजस्व कुलपहाड की 4 , व राजस्व महोबकंठ की 8 समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका . उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए ।