तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

69

रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पहुंचकर जनसुनवाई की। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में शिरकत कर डीएम के साथ जनसमस्याएं सुनी व उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान कुल 105 शिकायतें आयी, जिनमें से मात्र 11 का ही निस्तारण यथासमय हो सका। अन्य शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है।

तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इस बार डीएम के आने की खबर क्षेत्र में खासा असर न दिखा सकी या यह कहें कि क्षेत्र के लोगो को जानकारी न हो सकी। जिसके चलते 11 बजे तहसील दिवस मे पहुंची जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के सामने शिकायत कर्ताओं की कतार न दिखी। फिर भी इस दौरान 105 शिकायतें आयी।

जिनमें से राजस्व की 53, पुलिस की 18 विकास की 10, विद्युत की 9 व अन्य 15 शिकायतें आयी। जिसमें 11 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। वहीं समाधान दिवस के मध्य में विद्युत आपूर्ति जाने से लगभग आधे घण्टे तक जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक लैम्प के सहारे शिकायतों को सुना।

तहसील दिवस में आने वाली मुख्य शिकायतों में कस्बा महराजगंज के वार्ड नंबर 10 के सभासद नुरुल हसन ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके वार्ड में बिजली के खंभे टूट कर गिर गए हैं तार लटके हुए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका है। परन्तु बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।

वहीं राघवपुर निवासी नीरज कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि वन विभाग की सुरक्षित भूमि पर भूमाफियों द्वारा हरे पेड़ों को काटकर खेती की जा रही है। मामले मे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, परन्तु लेखपाल की साठ गांठ के कारण कार्यवाही न हो सकी।

अछई विकास खण्ड शिवगढ़ निवासी शिकायतकर्ता मीरा देवी ने बताया कि उनको प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभ मिला जिसमें पहली किस्त में आये 40 हजार रूपये मे से 19 हजार रुपए ईंट के लिए भठ्ठे पर जमा कर दिया।

उसके बाद ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी द्वारा 21 हजार रूपये यह कहते हुए निकलवा लिया गया कि आगे की किस्त उनके आदेश के बगैर नही आयेगी। कुल 105 शिकायतों में मात्र 11 शिकायतों का निस्तारण हो सका। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव, तहसीदार अनिल पाठक , क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार, डा0 अरविन्द कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click