फायर सर्विस ने सेनेटाइज की कोतवाली , दो दिन मुख्य द्वार के बाहर बैठकर सुनी जाएगी फरियादें
कुलपहाड ( महोबा ) । कोतवाली के तीन दरोगा व दो कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस स्टाफ में हड़कंप मच गया . दो दिन के लिए कोतवाली को बंद कर दिया गया है . अब अधिकारी मुख्य द्वार के बाहर बैठकर फरयादियों की समस्यायें सुनेंगे .
स्वास्थ्य विभाग के जांच दल ने आज थाने पहुंचकर पुलिस विभाग के सभी कर्मियों की एंटीजन जांच कराई गई। जिनमें से कोतवाली में तैनात तीन दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आते ही हडकंप मच गया . तत्काल महोबा से परिसर को सेनेटाइज करने के लिए फायर मशीन को मंगाया गया . उसने कोतवाली को सेनेटाइज किया .
कोतवाली के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है . दो दिन कोतवाली बंद रहेगी . अब अधिकारी मुख्य द्वार के बाहर चेयर डालकर बैठेंगे और फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे.