तीरंदाजी खिलाड़ी व बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण छात्राएं सम्मानित

10

शिक्षक हित में संघर्ष करता रहेगा शिक्षक प्रकोष्ठ जिलासंयोजक-दिलीप द्विवेदी
लालगंजःरायबरेली भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन श्रीगणेश विद्यालय इंटर कालेज ऐहार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्ण के साथ ही कालेज के संस्थापक महावीर प्रसाद पांडेय, पं.दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर मार्ल्याण से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल तथा अध्यक्षता कर रहे पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पशुपति शंकर वाजपेयी ने कहा कि आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों को लोकतंत्र सेनानी का नाम दिया गया था।लोकतंत्र सेनानियों का उत्पीड़न भी किया गया था। वर्तमान में 18 प्रदेशो मेें भाजपा की सरकार है। शीघ्र 19वें राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आने वाले समय में रायबरेली में भी पूरी तरह से भाजपा का परचम फहराएगा। कार्यक्रम आयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक दिलीप द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के हित में संगठन हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा।शिक्षक हित मेें जो भी करना पड़ेगा किया जाएगा। कार्यक्रम में रामदेव पाल व पशुपतिशंकर वाजपेयी को अंगवस्त्र,पगड़ी, प्रतीक चिन्ह समेत भगवान राम का चित्र देकर सम्मानित किया गया।विगत दिनों आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय तीसरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा प्राची यादव तथा बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा माही शुक्ल व आयुशी को भी सम्मानित किया गया।बैठक को कामद मिश्र, नागेंद्र सिंह, मनोज अवस्थी, विनय कुमार दीक्षित, श्रवण कुमार अवस्थी आदि ने भी सम्बोधित किया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click