रिपोर्ट – संदीप फिज़ा
रायबरेली में पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है परिजनों की मानें तो 4 दिन तक चोरी के आरोप में युवक को रखा गया इस दौरान उसकी पुलिसकर्मियों ने पिटाई की जिसके बाद हालत बिगड़ी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर हंगामा काटा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं थाने में युवक की पिटाई के मामले में अब रायबरेली में राजनीति भी गरमा गई है कांग्रेश के पदाधिकारी पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे उसके बाद लालगंज कोतवाली पहुंचे जहां घटना की जानकारी ली कांग्रेस के पदाधिकारियों की माने तो प्रियंका गांधी ने घटना की जानकारी करने को कहा, मामला मीडिया में उसने के बाद डीएम और एसपी भी कोतवाली लालगंज पहुंचे और घटना की छानबीन की उसके बाद आरोपी दो दरोगाओं सहित अन्य सामिल लोगो की जांच के आदेश देते हुये कोतवाल लालगंज को निलंबित कर दिया और पूरी घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए।