तो क्या तहरीर बदलकर मुकदमा दर्ज करती है गदागंज पुलिस!

13

रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने गदागंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि 25 जनवरी को गौतम बुध इंटर कॉलेज पखरौली के पास हुई लूट की घटना में पुलिस ने तहरीर बदलकर अपने हाथों से लिखी तहरीर लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे रमा मजरे धर्मापुर कैली थाना गदागंज निवासी अखिलेश कुमार ने गदागंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई 25 दिसंबर को ₹50000 नगद लेकर किसी काम से डलमऊ की ओर जा रहा था तभी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली गांव के पास स्थित गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के पास 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया उसके साथ मारपीट की और पास में रखे ₹50000 लूट लिया।

बदमाशों के भागते समय उसके भाई ने गांव के ही एक लड़के को पहचान लिया जो कि पूर्व 2020 में उसकी बहन के साथ छेड़खानी में जेल जा चुका है जिसकी तहरीर पीड़ित ने लिखित रूप में गदागंज पुलिस को दी।

पीड़ित ने गदागंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि गदागंज पुलिस ने उसके द्वारा लिखी हुई तहरीर को हटाकर आरोपियों से सेटिंग गेटिंग कर अपने हाथ से तहरीर लिखकर मुकदमा दर्ज कर दिया।

  • विमल मौर्य
Click