त्योहारों के चलते आधा दर्जन ट्रेनों को मिली हरी झंडी

25

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी
कोरोना के नाम पर थामे गए ट्रेनों के पहिए अभी भी पटरी पर नहीं दौड सके हैं. अलबत्ता त्योहारों के नाम पर सुविधा प्रदान करने के नाम पर आधा दर्जन ट्रेनों को चलाए जाने की हरी झंडी जरूर दे दी गई है .

(1)
गाड़ी सं 01103/01104 झाँसी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 01103 का संचालन झाँसी से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दिनांकः 04.10.20 से (प्रत्येक रविवार तथा सोमवार) अग्रिम सूचना किया जायेगा तथा गाडी संख्या 01104 दिनांकः 06.10.20 से (प्रत्येक मंगलवार तथा बुधवार) बांद्रा टर्मिनस से झाँसी के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।

यह ट्रेन दतिया , डबरा , ग्वालियर , शिवपुरी , गुना, रुठयाई, चचौरा बिनागनी , ब्यावरा राजगढ, मक्सी , उज्जैन , नागदा रतलाम , दाहौद, गोधरा , बडौदा, भरुच, सूरत , वापी , बोरीवली , व बान्द्रा टर्मिनस पर रुकेगी .

(2)
गाड़ी सं 01125/01126 ग्वालियर-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 01126 का संचालन ग्वालियर से रतलाम के मध्य दिनांकः 02.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी तथा गाडी संख्या 01125 दिनांकः 06.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा रविवार) रतलाम से ग्वालियर के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी

(3)
गाड़ी सं-02126/02125 भिंड-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 03 दिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 02126 का संचालन भिंड से रतलाम के मध्य दिनांकः 03.10.20 से (प्रत्येक बुधवार, शनिवार, तथा रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02125 दिनांकः 03.10.20 से (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार) रतलाम से भिंड के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।

(4)
गाड़ी सं-02547/02548 आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 02547 का संचालन आगरा से अहमदाबाद के मध्य दिनांकः 02.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02548 दिनांकः 04.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा रविवार) रतलाम से भिंड के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।

( 5)
गाड़ी सं-02247/02248 ग्वालियर-अहमदाबाद के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 03 दिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 02247 का संचालन ग्वालियर से अहमदाबाद के मध्य दिनांकः 03.10.20 से (प्रत्येक बुधवार, शनिवार, रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02248 दिनांकः 03.10.20 से (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार) अहमदाबाद से ग्वालियर के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।

(6)
गाड़ी सं 02243/02244 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का संचालन :
– गाडी संख्या 02243 का संचालन कानपुर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दिनांकः 07.10.20 से (प्रत्येक बुधवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02244 दिनांकः 09.10.20 से (प्रत्येक शुक्रवार) बांद्रा टर्मिनस से कानपुर के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।

(7)
गाड़ी सं 02625/02626 त्रिवेंदृम सेन्ट्रल-नई दिल्ली के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (प्रतिदिन) का संचालन :
– गाडी संख्या 02625 का संचालन त्रिवेंदृम सेन्ट्रल से नई दिल्ली के मध्य दिनांकः 30.09.20 से प्रतिदिन किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02626 दिनांकः 03.10.20 से प्रतिदिन नई दिल्ली से त्रिवेंदृम सेन्ट्रल के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी I
गाडी संख्या 02625 दिनांकः 30.09.20 (बुधवार) से त्रिवेंदृम सेन्ट्रल से समय 1115 बजे प्रस्थान कर एर्नाकुलम, इरोड, सेलम, विजयवाड़ा, नागपुर, भोपाल होते हुए (शुक्रवार) प्रातः 0655 को मंडल के झाँसी स्टेशन पर पहुचेगी, 0705 पर प्रस्थान कर 0820 बजे ग्वालियर पहुचेगी, ग्वालियर से 0825 बजे प्रस्थान कर आगरा, मथुरा रुकते हुए यह गाड़ी 1345 बजे अपने गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुचेगी।

वापसी में गाडी संख्या 02626 दिनांकः 03.10.20 (शनिवार) से नई दिल्ली से समय 1135 बजे प्रस्थान कर मथुरा , आगरा होते हुए (शुक्रवार) प्रातः 1605 बजे मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर पहुचेगी, 1610 बजे प्रस्थान कर 1740 बजे झाँसी पहुचेगी, झाँसी से 1750 बजे प्रस्थान कर यह गाड़ी इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, इरोड, एर्नाकुलम होते हुये (सोमवार) समय 1515 बजे अपने गंतव्य स्टेशन त्रिवेंदृम सेन्ट्रल पहुचेगी ।

Click