त्योहारों के देखते हुए जिला प्रशासन की विशेष निगरानी

13

मौदहा, हमीरपुर। त्योहारों के देखते हुए जिला प्रशासन अपनी विशेष निगरानी कस्बे में बनाए हुए है। जिसमें दो दिन पूर्व पीस कमेटी की बैठक फिर जिला मुख्यालय से सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई तथा मंगलवार की शाम यकायक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कस्बा पहुंच गए और नगर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

अवगत हो कि गुरुवार 29 जून को ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार संपन्न होना है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी करते हैं। वहीं इसी त्योहार के मद्देनजर दो दिन पूर्व कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मिलकर कस्बावासियों से त्योहार मनाने की अपील की थी।

सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर स्थित अब्दुल कलाम सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी जिम्मेदार लोगों से आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

तत्पश्चात जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।

इस दौरान दोनों आलाधिकारी लोगों से वार्तालाप करते रहे और आपसी भाईचारे के साथ बकरीद के त्योहार को मनाने का संदेश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, एसडीएम राजेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

  • एमडी प्रजापति
Click