त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक

10

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

निर्वाचन व्यवस्था में सौपे गये दायित्वों एवं आवंटित कार्यो का शत प्रतिशत करें निर्वहन-जिला मजिस्ट्रेट

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था, मतदान/मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, लेखन सामग्री, मतदान सामग्री, किट एवं मतगणना सामग्री किट की व्यवस्था, भारी एवं हल्का वाहन तथा रूट चार्ट व्यवस्था, ईंधन एवं खान पान व्ययवस्था, मतपत्र व्यवस्था, बैलेट बॉक्स की व्यवस्था, टेन्ट, बैरिंकेडिंग, फर्नीचर व्यवस्था, प्रेक्षक सम्बन्धी व्यवस्थाओं, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था, मतदेय स्थल, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन के गठन सम्बन्धी व्यवस्था, कम्यूनिकेशन प्लान सम्बन्धी व्यवस्था, वीडियोग्राफी व्यवस्था, निर्वाचन बुकलेट सम्बन्धी व्यवस्था,एवं अन्य प्रपत्रों का वितरण तथा नामांकन व जमानत की राशि का लेखा-जोखा सम्बन्धी व्यवस्था, यात्रा भत्ता वितरण एवं निर्वाचन व्यय लेखा व्यवस्था, शिकायत एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सम्बन्धी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा एवं प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में जो भी जांच लम्बित है उसे तत्काल पूर्ण कर लिया जाये, मतदाता सूची मे ंनाम सम्मिलित का नया आवेदन न लिया जाये। जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में कहा कि जिनके भी आवेदन पत्र प्राप्त हुये उनका परीक्षण करके तत्काल जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें। जाति प्रमाण पत्र जारी करने के बाद उसको निरस्त नही किया जा सकता है, जाति प्रमाण पत्र निरस्त सक्षम अधिकारी ही कर सकते है। उन्होने प्रशिक्षण प्रभारी बीएसए को निर्देशित किया कि अधिकतम एक कक्ष में 40 कार्मिकों को बैठाया जाये ताकि उनको गम्भीरता एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सके। प्रशिक्षण कार्य सेन्ट अन्थोनी एवं जीआईसी कालेज में किया जायेगा। प्रभारी वाहन को निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार पूर्व से ही अधिग्रहण आदेश वाहन स्वामी को प्राप्त करा दिये जाये। हल्के वाहन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि अधिग्रहण कर लिया जाये ताकि 04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बूथों का भ्रमण कर बूथों पर उपलब्ध पेयजल, विद्युत, आवागमन की सुविधा, शौचालय आदि की रिपोर्ट प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता जारी हो चुकी है उसका पूरी तरह से पालन किया जाये। किसी सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों पर प्रचार सामग्री या होर्डिंग नही लगायी जायेगी इसका कड़ाई से पालन किया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन व्यवस्था में सौपे गये दायित्वों एवं आवंटित कार्यो का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, सभी अपनी टाइम लाइन फिक्स कर लें ताकि सयमबद्ध ढंग से सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click