थाने की चार बार चाय पीने वाले सीओ को भी नहीं थी क्या गिरोह पकड़ने की जानकारी

71

लालगंज विवाद प्रकरण में सीओ रहे अनभिज्ञ कार्यशैली पर उठे सवाल

रिपोर्ट – संदीप फिज़ा

लालगंज – रायबरेली । रायबरेली लालगंज थाने की पुलिस द्वारा एक बड़े खुलासे की तैयारी की जा रही थी जिसमें इस मामले में कई वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही थी इसमें एक पूछताछ के लिए लाए गए आरोपित की मौत पर बवाल खड़ा हो गया पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने अपने बयानों में कहा कि उन्हें इस खुलासे के बारे मे जानकारी नहीं थी तो क्या क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह को भी जानकारी नहीं रही आखिर क्यों वह इस मामले से अनभिज्ञ दिख रहे क्या क्षेत्राधिकारी लालगंज की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि इस मामले की उच्चाधिकारियों को जानकारी देते जबकि वह एक दिन में थाने के चार चक्कर लगाते हैं और इन चारों बार में चाय की चुस्कियां लेते हैं उल्लेखनीय है कि पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए लाए गए वाहन चोर गिरोह के मामले मे पूछ ताछ के लिए कोतवाली लाये गए युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने थाने में हंगामा काट दिया हंगामा इतना बढ़ गया कि मृतक के परिजन रोड पर आ गए और नारेबाजी करते हुए हाईवे को जाम किया था और तोड़फोड़ करने लगे इस पर पुलिस द्वारा मजबूरन बल का प्रयोग करना पड़ा इस पूरे मामले को लेकर सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व एडीएम प्रशासन राम अभिलाष कोतवाली पहुंचे। रात मे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई भी कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी ली एसपी ने तत्काल प्रभाव से लालगंज थाना प्रभारी हरिशंकर प्रजापति को निलंबित करते हुए पिटाई करने के मामले मे आरोपित दो उप निरीक्षकों जयप्रकाश यादव व उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के विरुद्ध जाँच करा कर कार्यवाही करने की बात कही कोतवाल को निलंबित करने से इस बात की चर्चा जरुर ह की हर बार छोटे ही कर्मचारियों को निशाना क्यों बनाया जाता है इस पूरे प्रकरण में क्षेत्राधिकारी लालगंज सीन से गायब दिखे।

जबकि 1 दिन में 4 बार थानों की चाय पीने वाले क्षेत्राधिकारी लालगंज कि आखिर इस विवाद प्रकरण में दूरियां क्यों इस बात की भी चर्चा ह की आखिर पुलिस अभिरक्षा में बीमार हुए युवक को पहले बाहर से दवाई मंगा कर खिलाई गई और बाद मे जिलास्पताल के बजाय पहले लालगंज सीएचसी मे क्यों नहीं उपचार कराया गया फिलहाल पुलिस की
जांच अभी चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मुख्य कारण पता चल पाएगा और कितने लोगों पर कार्यवाही होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

मृतक के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा एक सदस्य को सरकारी नौकरी आप पार्टी सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला पूरे बैजू गांव में हुई घटना को लेकर पीड़ित परिजन से मिलने उनके गांव पहुंचे परिजनों से तो मुलाकात नहीं हुई।सांसद से परंतु मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जो यह घटना हुई बहुत बडा अपराध हुआ और इस घटना को अंजाम देने वाले जो भी पुलिसकर्मी हैं।उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उन पर कड़ी कार्यवाही हो पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजा सरकार दे और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे गरीब दलित पीड़ित परिवार की जीविका चल सके वहीं प्रदेश सरकार पर सांसद ने बहुत सारे सवाल खड़ा किए कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से बाहर हो चुकी और प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था चलाने में पूरी तरह फेल है।उत्तर प्रदेश में जंगलराज हो गया है। जिसको लेकर प्रदेश में आए दिन बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं वहीं ताजा मामला रायबरेली के लालगंज का है जहां पर चोरी के आरोप में दलित युवक को पकड़ कर लाए जिसमें पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत हो गई अब पीड़ित परिवार को किस तरह से न्याय मिलेगा इस पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

मृतक के शव को उसके घर तक ही नहीं लाया गया वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में जिले में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस पर भी कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर मृतक के शव को उसके गांव क्यों नहीं लाया गया आखिर पुलिस क्या दिखाना चाहती थी क्यों उसके शव को जिले में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Click