दबंगों के कहर से लोगों में बना दहशत का माहौल

10

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

  • शुक्रवार देर रात हवा मे असलहा लहराते हुए दो घरों में कि तोड़ फोड़

राही, रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे में दबंगों के कहर से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार देर रात हवा मे असलहा लहराते हुए कुछ अराजक तत्वों ने अलग-अलग दो घरों में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। पीड़ित ने अपने व अपने परिवार के जान माल के खतरे को देखते हुए सीओ सदर को फोन मिला दिया। पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित अरविंद तिवारी व मनोज द्विवेदी ने तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग दस बजे अचानक सफेद कलर की स्कॉर्पियो संख्या यूपी 33 1212 लोग दरवाजे पर आ धमके। दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित घर के अंदर डरा सहमा फोन पर सीओ सदर को सूचना दिया। इतने में आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए । वहां से कुछ दूरी पर एम्स के सामने मनोज द्विवेदी के घर पर इन्ही अराजकतत्वों ने हवा में असलहा लहराते हुए गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे। पीड़ित अपनी ससुराल बछरावा सास के इलाज के लिए गया हुआ था। घर पर पीड़ित की मां व पत्नी मौजूद थे दबंगों की गाली गलौज पर जान से मार देने की धमकी को सुनकर घबरा गए । घर के अंदर से पीड़ित को फोन लगाकर घटना से अवगत कराया । लेकिन तब तक अराजक तत्वो की गाली गलौज सुनकर आसपास के लोगों का एकत्रित हो गए । लोगो को एकत्रित होता देख आरोपी वहां से जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए नशे में धुत अराजक तत्वों की तलाश कर रही है। प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया की तहरीर मिली है। जीतेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव व पाच अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Click