दबंगों ने किया सरकारी तालाब पर कब्जा ,लेखपाल मिली भगत से लगा रहा झूठी रिपोर्ट

34

रायबरेली-मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक भूमि व तालाबों से कब्जा हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसका महराजगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम  पहाड़पुर कुम्हरावा नगर पंचायत शिवगढ  में अनुपालन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि निवासी देवेंद्र अवस्थी द्वारा तालाब पाट कर उस पर निर्माण कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। महराजगंज तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर कुम्हरावा नगर पंचायत शिवगढ मे दबंगों को द्वारा तालाब पर कब्जा कर लिया गया था। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन मामले में स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं। वही छेत्रीय लेखपाल झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहा है दबंगों द्वारा  पहले तो कूड़ा करकट फेंककर उसको बराबर किया जाता है। उसके बाद उस पर शौचालय का गद्दा खोदकर कब्ज़ा कर लिया  जाता है । जिसके कारण तालाबों में जाने वाला नाली का पानी गली मोहल्लों व मार्ग पर फैला रहता है। जिससे यहां जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसकी शिकायत के बावजूद तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को    गांव के ओमप्रकाश ,चंद्र प्रकाश ,हरिमोहन, अक्षय अवस्थी ,अर्चना ललिता ,परशुराम ,रामप्रकाश, कांति ,सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने की भूमि से कब्जा हटाने तथा तालाब का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे प्रकरण में उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click