दबंग भाई द्वारा तथा नालायक पुत्र का उत्पीड़न का शिकार बना राज देव वनराजा मामला तारून थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत चरावां डिहवा गांव का एक दबंग भाई द्वारा तथा नालायक पुत्र जिसका नाम हरीश बना राजा उम्र लगभग 30 वर्ष है उसे पीड़ित पिता राजदेव के भाई ने बचपन में ही दबंग भाई निक्कू बनराजा पुत्र सोभे जो मृतक हो चुके हैं को देख रेख व परवरिश के लिए दे दिया था तथा पीड़ित राजदेव बना राजा की पत्नी करीब 15 वर्ष वर्ष पूर्व गुजर गई पीड़ित के एक लड़की की उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्री शादीशुदा हैं तथा उसके चार पुत्र भी है जो हमारे यहां ही गुजर बसर कर रही है पीड़ित ने बताया कि नालायक पुत्र हरीश लड़का है।
भाई विपक्षी निक्कू अपने बस में करके मुझे मरवाता पिटवाता है तथा विपक्षी निक्कू तथा निक्कू का परिवार भी प्रार्थी की जमीन कब्जा करने के लिए आए दिन मारा पीटा करते हैं जिसकी शिकायत पीड़ित राज देव बनराजा ने चौकी प्रभारी रामपुर के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर अपने उत्पीड़न के संबंध में आपबीती बताई तथा न्याय की मांग की। पीड़ित के साथ निरंतर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ विपक्षियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है।मामला भूमि विवाद से संबंधित होने के कारण यदि पुलिस सक्रिय नहीं होती तो किसी अनहोनी की घटना होने से नकारा नहीं जा सकता। चौकी प्रभारी रामपुर भगन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर अतिशीघ्र पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
दबंग भाई द्वारा तथा नालायक पुत्र का उत्पीड़न
Click