बछरावां ,रायबरेली ,दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में एनसीसी के द्वारा एनसीसी दिवस और संविधान दिवस अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर निर्माण, स्लोगन और निबंध लेखन का आयोजन हुआ। इसी क्रम में एनसीसी विभाग द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कैडेटों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रस्तावना में शामिल हम भारत के लोग वाक्य भारतीय संस्कृति का उदात्त स्वरूप प्रतिबिंबित करता है हमारा संविधान सभी वर्ग व समुदायों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।उन्होंने कैडटों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं उत्साहवर्धन किया।
कैडेट आशुतोष चौधरी ने संविधान पर एवं दिव्या श्रीवास्तव ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा शुभी शशांक चौधरी, पल्लवी आदि कैडेटों ने गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए।एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव ने साप्ताहिक कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश की और संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया।
गर्ल्स ए एन ओ डॉ विनय सिंह ने एनसीसी कैडेटों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस वेबीनार में अमिता साहू दामिनी शालिनी रिचा अंकित देव आदि कैडेटों ने प्रतिभाग किया ।
दयानंद पीजी कॉलेज में मनाया गया एनसीसी दिवस
Click