महोबा , सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पनवाड़ी में जैसे ही गर्मी अपने स्वभाविक रूप में आई, वैसे ही पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया। ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में शुद्ध पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। ग्राम पंचायत पनवाड़ी के रहूनियापुरा मुहाल के पास दलित बस्ती में वाल्मीकि समाज के लोग रहते हैं। आरोप है कि बस्ती में एक हैंडपंप लगा हुआ है जिसमें लगभग 5- 6 माह से गंदा एवं जंग युक्त पीला जल आ रहा है। बस्ती में निवास कर रहे युवक आकाश ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित प्रधान एवं सचिव को अवगत कराया गया है लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी हैंडपंप को सही नहीं करवाया गया। दूषित पानी पीने से होने वाली हानियों के संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी के अधीक्षक डॉक्टर रामगोपाल शंखवार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि दूषित पानी से उल्टी, दस्त, पेट की समस्या उत्पन्न होने लगती है एवं गर्भवती महिलाएं अगर इस पानी का सेवन करें तो उनके गर्भ में पल रहे शिशु को भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संबंधित सचिव को निर्देशित किया गया है शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में हरिराम पासवान, सज्जन, रमाबाई, लक्ष्मी गोविंदास, सुरेश, अनीता, गोरेलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी ने चुनाव जीत जाने के बाद कभी बस्ती की सुध भी नहीं ली। हमारी बस्ती में सफाई करने के लिए कभी पंचायत के सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं। हम बस्ती वाले स्वयं एकत्रित होकर सफाई करते हैं।
आरोप है कि ग्राम पंचायत में तमाम जगह हैंडपंप में समरसेबल डालकर टंकी स्थापित की गई लेकिन इस बस्ती में आज तक टंकी स्थापित नहीं की गई। आरोप है कि अगर हम लोग किसी दूसरे हैंडपंप में पानी भरने के लिए जाते हैं तो वहां के लोग हमें बेइज्जत करके भगा देते हैं। ग्रामीण बोले हम नीची जाति से हैं इसलिए हमारी कोई खबर लेने वाला नहीं है। कई माह से हम लोग दूषित पानी पी रहे हैं। केवल चुनाव टाइम पर वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधि यहां आते हैं और फिर कभी बस्ती की सुध नहीं लेतें, अपना दर्द बयां करते समय वाल्मीकि समाज के लोगों के आंख से आंसू आ गए। अब देखना यह है कि दलित उत्थान की बात करने वाले जिम्मेदार कितनी जल्दी यहां के लोगों की समस्या का समाधान करते हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
दलित बस्ती में हैंडपंप से निकल रहा दूषित पानी, समस्या से अवगत कराने के बाद नहीं ली गई सुध
Click