- चित्रकूट में जल जीवन मिशन योजना
- एक सप्ताह के अन्दर 60 किमी बिछाई पाइप लाइन और हो रहे 300 नल कनेक्शन प्रतिदिन
चित्रकूट। शासन के मंशानुरूप जल जीवन मिशन योजना के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से लगातार मानीटरिंग की जा रही और शीघ्र ही जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्य पूरा करने की कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी दी जा रही है।
इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनन्दू सुधाकरन ने चित्रकूट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन रैपुरा पाइप पेयजल परियोजना के इन्टेक वेल और डब्ल्यूटीपी का सप्ताह में लगातार तीसरी बार स्थलीय निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थल इन्टेक का निरीक्षण किया, इसमें इन्टेक वेल का 78% काम हो गया था मौके पर पंप फ्लोर की स्लैब की कास्टिंग का कार्य गतिमान पाया।
पम्प तथा जनरेटर आदि इलेक्ट्रिकल मशीन कार्य स्थल प़र प्राप्त हो चुके है। स्विचयार्ड भी बनकर तैयार हो गया है तथा विद्युत संयोजन हेतु मीटर रूम भी तैयार कर लिया गया है ।
वाटर राइजिंग मेन तथा गैप क्लोजिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। 28 दिसंबर तक इंटेकवेल को चालू कर टेस्टिंग शुरू होगी तथा वर्ष अंत तक दिसम्बर 2022 तक जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
इसके बाद द्वितीय स्थल डब्ल्यूटीपी का निरीक्षण किया गया जहां पर 88% कार्य पूर्ण पाया गया।
मौके पर बताया कि सभी कंपोनेंट्स के सिविल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सीएलएफ के ब्रिज मैकेनिज्म के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल आइटम्स की इंस्टॉलेशन भी पूर्ण कर कास्केड ऐरोटर, फिल्टर हाउस, एम0सी0डब्ल्यू0आर0, केमिकल हाउस, बैक वाश सम्प, पंप हाउस, क्लोरीनेशन बिल्डिंग, स्लज सम्प तथा मीटर रूम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य जरूरी अवशेष इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल आइटम्स की आपूर्ति भी कार्यस्थल पर प्राप्त हो गयी है।
एडीएम ने फिल्टर हाउस में पाइप, वॉल्व, फिल्टर मीडिया आदि 3 दिनों के अंदर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए । मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के डीजीएम द्वारा 30 दिसंबर तक डब्ल्यूटीपी को चालू करने का आश्वासन दिया। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने आवश्यक करवाई करने की चेतावनी दी।
कमिश्निंग वाले गांव में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन व गृह नल संयोजन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। रायपुरा योजना में प्रतिदिन 3 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है तथा लगभग 300 कनेक्शन प्रतिदिन किए जा रहे हैं।
शासन की मंशा को देखते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने रैपुरा पेयजल परियोजना को 30 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि सभी आच्छादित ग्रामों से लोगों के आधार कार्ड आदि लेकर 1000 तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 1710km की पेयजल pipeline पहाड़ों, पत्थरों, जंगलों में बिछायी जा चुकी है।
भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण पाइप पेयजल परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोडल विभाग जल निगम को इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ जल निगम पीएमसी ,टी पी आई एक एक इंजीनियर को मौके पर उपस्थित रहकर अपने दिशा निर्देशन में गुणवत्ता परक कार्य कराने के निर्देश दिए।
- पुष्पराज कश्यप