धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित तीन करोड़ की लागत के प्रस्तावों पर मुहर

12
PM Modi, USA, America

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की पहली बोर्ड बैठक में विस्तारित क्षेत्र की जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाला निर्माण व धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित लगभग तीन करोड़ की लागत के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में नये कार्यकाल की पहली बोर्ड बैठक चौथी बार चेयरमैन बनी सरला साहू की अध्यक्षता में कराई गई।

बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों सहित नगरपंचायत अध्यक्ष ने नए विस्तारित क्षेत्र पूरे सुखई पूरे रानी व चंदापुर रोड आदि क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए दो नए नाले निर्माण का प्रस्ताव पर सहमति बनी।

इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, तालाबों, के सौंदर्यीकरण व विस्तारित क्षेत्र गढी में नि:शुल्क पेयजलापूर्ति , इंटरलॉकिंग, पत्थर बंद नाली, व अंत्येष्टि स्थल निर्माण के प्रस्ताव रखे गए। जिस पर बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई।

वहीं शांती नगर की सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा पूरे नगर में निःशुल्क नए पानी कनेक्शन का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन चेयरमैन सहित पूरे बोर्ड नें प्रस्ताव को पास किया।

अधिषाशी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि पहली बोर्ड बैठक में तय कार्यों पर लगभग तीन करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के प्रस्तावों पर सहमति बनी है।

इस मौके पर अधिषाशी अधिकारी अपर्णा मिश्रा, ऊषा त्रिपाठी, विनीत वैश्य, नूरुल हसन, मुस्ताक़, जमुना प्रसाद, रामकुमार, धर्मेन्द्र वर्मा,राजकुमारी सहित सभी सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click