आरबीपीएस ने दी कुलपहाड़ को नई पहचान – वैभव अरजरिया चेयरमैन
कुलपहाड़, महोबा। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने 14 स्थापना दिवस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल ने नगर को एक नई पहचान दी है।
उन्होंने कहा कि आरबीपीएस ने कुलपहाड़ को एजूकेशन हब के रूप में विकसित करने की मंशा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आरबीपीएस नगर का सबसे बड़ा संस्थान है जिसने लगभग सौ लोगों को रोजगार दे रखा है।
आईआईटी , नीट व सैनिक स्कूलों में यहां के छात्रों का चयन साबित करता है कि गुणवत्ता के मामले में आरबीपीएस बेजोड है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि नगर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए एक टाउनहाल व खेलों के लिए एक स्टेडियम का निर्माण हो जिसका लाभ नगर के सभी छात्रों व संस्थाओं को मिलेगा।
स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि से की।
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल व प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंटकर व बैज लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं रौनक व नंदिनी ने स्वागत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। क्राफ्ट टीचर शबीना मैम ने हमरी अटरिया पर आ जे रे सांवरिया गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
डांस टीचर अंकित शुक्ला ने मेरी किस्मत के हर पन्ने पर लिखा है तेरा नाम गीत पर शानदार नृत्य कर सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर मेघा शक्ति ने निगाहें मिलाने को जी चाहता है गीत पर मनोहारी नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। उनके एक्सप्रेशन, उनका अंदाज बडा ही आकर्षक व लुभावना था।
इस अवसर पर प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने विद्यालय की विकास यात्रा के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्रीमती खूशबू अरजरिया विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार, रुचि नायक, मिल्की अग्रवाल, सुप्रिया, राहुल साहू, दिलीप यादव समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल सर , श्रद्धा व अरीबा ने किया। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल व प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
- राकेश कुमार अग्रवाल