कार्यक्रम के सातवें दिन भी नित्य हवन पूजन परिक्रमा के साथ शुरू हुई दिव्य राम कथा, हुआ रंगारंग भजनों का कार्यक्रम
अयोध्या। योगिराज भरत के तपोस्थली श्री भरत हनुमान मिलाप मंदिर पर हो रहे नन्दीग्राम महोत्सव में नित्य की तरह तपोभूमि की परिक्रमा कर 5 कुण्डलीय दिव्य हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे मर्यादा भगवान राम के जीवन एवम भगवान भरत के भाइयों के प्रेम का वर्णन कर भक्तो को भाव विभोर कर दिया कथा का श्रवण करा रहे महन्त डॉ श्री रामानंद जी महाराज ने भगवान भरत और भगवान राम के आपसी भाई भाई के प्रेम त्याग तपस्या का वर्णन किया। एक भाई दूसरे भाई के लिए कैसे राज पाठ एवम भौतिक सुखों का त्याग कर कैसे भाई के बियोग में सब छोड़ निकल जाता है।
वही कार्यक्रम में भरत हनुमान मंदिर के महंत श्री परमात्मा दास द्वारा नंदी ग्राम महोत्सव में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद एवम नगर विकाश मंत्री ए के शर्मा को आने का निमंत्रण भेजे जाने पर डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या एवम नगर विकाश मंत्री ए के शर्मा ने असमर्थता जताई और नंदीग्राम महोत्सव को बधाई संदेश पत्र देकर खुशी जताई।
कार्यक्रम में दिव्य राम कथा का व्याख्यान कर रहे डॉ रामानंद दास जी महाराज ने भगवान राम के राज तिलक के साथ कथा का समापन कर दिया कार्यक्रम के अंत मे कलाकारों ने भजनों एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जनता में ऊर्जा भर भक्ति बिभोर कर दिया।
- मनोज कुमार तिवारी