डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर कोल्ड स्टोर पखरौली के पास बीती शुक्रवार की रात को चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर घर के अंदर रखा लाखों रुपए का जेवर एवं नगदी पार कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी को चुनौती दे डाली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली कोल्ड स्टोर मोहन नगर निवासी जसवंत पुत्र रामनाथ ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देते हुए बताया कि बीती 4 नवंबर शुक्रवार को वह अपने साढू के यहां मुंशीगंज एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था अगले दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके घर की कुंडी कटी हुई है। जब वह घर लौट कर आया तो देखा घर के अंदर अलमारी में रखे हुए कीमती जेवर सोने की चैन मांग बेदी, पायल, हाफ पेटी, व अन्य सामान सहित लगभग ₹6000 नगद चोरी हो गए हैं। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की व पीड़ित ने तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्दी चोरी का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
नगदी समेत लाखो का माल चोरी
Click