मौदहा हमीरपुर- नगर के गुढाही बाजार में आयोजित श्री राम कथा के समापन के दौरान कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके लगाने पर नगर के लोगों पर खासा दुश्वार गुजरा है उन्होंने इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इस तरह की अश्लीलता परोसे जाने की निंदा की है।
बताते चलें कि नगर की सुंदरकांड समिति द्वारा गुढाही बाजार में श्री राम कथा का आयोजन कराया गया था जिसमें मंगलवार को उक्त कार्यक्रम के समापन के दौरान समिति के लोगों ने भजन कीर्तन व बुंदेली कार्यक्रमों का आयोजन रखा था। मंच पर कुछ बार बालाओं ने अश्लील गानों पर अपने ठुमके लगा जमकर अंग प्रदर्शन किया जिसकी नगर के बुद्धिजीवी वर्ग व अन्य लोगों ने निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान मंच में बार बालाओं द्वारा फूहड़ गानों पर ठुमके लगाना निंदनीय है इसके अलावा हिंदू संगठनों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के ठुमके लगवाना गलत बताया है। वही इस मामले में अब आयोजकों ने चुप्पी साध ली है फिलहाल यह मामला नगर समेत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति