किफायती दर पर जन सामान्य को जेनेरिक दवाई होगी उपलब्ध
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में जन सामान्य की सुविधा हेतु प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ अमर जनता इंटर कालेज के सामने मुरारी भवन में प्रसिद्ध सामाजिक चिंतक डॉ चंद्र शेखर प्राण के संरक्षण में हुआ। शुभारंभ अवसर पर विश्वनाथगंज के जनप्रिय विधायक जीत लाल पटेल व वरिष्ठ सामाजिक नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार यादव मुन्ना ने विशिष्ट सहभागिता की।
सर्व प्रथम यथार्थ शेखर द्वारा बिद्वत मंडल के मार्गदर्शन में श्री गणेश व लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन किया गया। तदोपरांत अतिथियों द्वारा फीता काटकर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक जीत लाल पटेल ने कहा की हमारी विधान सभा क्षेत्र का पहला केंद्र है। इसकी समाज को बहुत आवश्यकता महसूस होती थी अब इस केंद्र से जरूरत मंद को सरकारी नियंत्रण में दवा किफायती दाम में उपलब्ध होगी जिसका लाभ जन सामान्य को मिल सकेगा। वारिष्ठ बीजेपी नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा की इस जन औषधि केंद्र का लाभ आस पास के समाज को अवश्य मिलेगा। उन्होंने लखनउ केंद्र का उदाहरण भी दिया।
वही व्यापार मंडल कटरा गुलाब सिंह के अध्यक्ष व चिकित्सक डॉ अमर बहादुर सिंह , शिक्षक नेता विनोद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र रंजन सिंह , जल योद्धा आर्य शेखर , कार्यवाहक अध्यक्ष भयहरण नाथ धाम लाल जी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सभाजीत सिंह, सर्वजीत गिरी महाविद्यालय के प्रबंधक घनश्याम गिरी, मुरारी आटो सेल्स के प्रबन्धक सुनील मिश्र गुल्लू, अनिल मिश्र सोनू, विधायक प्रतिनिधि राबिन पटेल, विनोद मिश्र आदि ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने किया।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
Click