योगी कैबिनेट की लोकभवन में मंगलवार को हुई बैठक के फैसलों से राजातालाब को नगर पंचायत बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पूर्ववर्ती सरकार ने राजातालाब समेत पाँच गांवों कचनार, रानी बाज़ार, बीरभानपुर, मेहदीगंज को मिलाकर नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव विगत दस साल में दो बार शासन को गया था, लेकिन जिन 18 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी गई है, उनमें राजातालाब का नाम नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी की जीत में बड़ा योगदान राजातालाब के आसपास के गांवों का है, जहां से मौजूदा सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल नीलू को बंपर वोट मिले हैं। राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाज़ार, बीरभानपुर, मेहदीगंज गाँव के लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बंपर मतदान किया। क्षेत्र की जनता अपने विधायक से उम्मीद लगा रखी थी कि राजातालाब को इस बार नगर पंचायत का दर्जा अवश्य मिल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, महेंद्र राठौर, मनोज पटेल, आकाश जायसवाल, जैशलाल वर्मा, विनय जायसवाल, अरविंद पटेल, मेहदीगंज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकिल अहमद, कचनार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल, रानी बाज़ार ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल सहित दर्जनों लोगों ने कैबिनेट के फैसले पर मायूसी जाहिर की है। इस बावत सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बुधवार को सीएम योगी और पीएम मोदी को डिजिटल पत्र देकर राजातालाब को नगर पंचायत बनाने की पुनः माँग रखी है नई नगर पंचायत की लिस्ट में प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरा गंज बाजार और गढ़वारा बाजार, लखीमपुर खीरी की भीरा, बलरामपुर की गैसड़ी, फतेहपुर की धाता व खखरेरू, देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा और बैतालपुर, एटा की मिरहची, गोंडा की दरबगंज, धानेपुर व बेलसर, आजमगढ़ की मार्टिनगंज, संतकबीर नगर की हैंसर बाजार तथा गोरखपुर की उरुवा बाजार और घघसरा शामिल हैं।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिलने से राजातालाब में मायूसी
Click