नगर पंचायत द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

58

डलमऊ रायबरेली – आगामी कुंभ मेला के दृष्टिगत कुंभ मेला स्नान के लिए जाने वाले स्नानार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर पंचायत डलमऊ द्वारा मंगलवार को डलमऊ कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया प्रयागराज राज में होने वाले महाकुंभ के दृष्टिगत शासन के दिशा निर्देश अनुसार डलमऊ कस्बे के मुराई बाग चौराहे से लालगंज रोड प्रयागराज रोड रायबरेली रोड सहित अन्य मार्गों पर लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया नगर पंचायत प्रशासन डलमऊ द्वारा दो दिन पूर्व ही लोगों द्वारा नाला नाली इंटरलॉकिंग रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई थी मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासन डलमऊ के अधिकारी एवं कर्मचारी बुलडोजर लेकर मुराई बाग क्षेत्र पर पहुंचे जहां पर लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया एवं लोगों को आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आप द्वारा पुनः नाला नाली इंटरलॉकिंग पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो उसके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार डलमऊ, लिपिक सोहराब अली, पंकज मुराई बाग चौकी इंचार्ज राजकिशोर अग्निहोत्री उपनिरीक्षक थाना डलमऊ अबरार हुसैन, उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन , कांस्टेबल गजेंद्र, सुमित राठी एवं नगर पंचायत डलमऊ के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click