शिवगढ़ विकास खंड में बनी नई नगर पंचायत शिवगढ़ में जिम्मेदारों द्वारा अलाव जलाने के नाम पर जो औपचारिकता की गई वो जनमानस में चर्चा का विषय है एक दो जगह छोड़कर ,मात्र एक दिन कुछ लकड़ियां वो भी जो पूर्णतया गीली थी उनमें ज्वलनशील डालकर जलाया गया और फोटो सूट कर इतिश्री की गई। ज्ञात हो की विगत कई दिनों से भारी ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है। लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर है। जिनके पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं उनका मात्र एक सहारा अलाव ही है। ऐसे में प्रशासन ने भी जगह जगह अलाव जलाने के स्पष्ट निर्देश दिए है ताकि गरीब , असहाय लोगो को ठंड से राहत दी जा सके। बावजूद इसके नगर में इसकी उचित व्यवस्था नहीं दिखाई देती है। ना ही शासन के निर्देशों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जनता को मांग और ठंड को देखते हुए जिम्मेदार लोग अलाव की उचित व्यवस्था करे इसकी अपेक्षा है। नगर पंचायत शिवगढ़ को बने अभी कुछ ही महीने हुए है और खेल शुरू हो गया। जनता को अलाव से गर्मी मिले न मिले लेकिन जिम्मेदारों की जेब गर्म होनी चाहिए।
रिपोर्ट- आशीष त्रिवेदी
नगर पंचायत शिवगढ़ में अलाव के नाम पर खानापूर्ति
Click