महराजगंज, रायबरेली। शुक्रवार को सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ईओ द्वारा सभासदों से की गई अभद्रता के मामले में जांच करा कार्यवाही की मांग की है।
सभासदों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए ईओ पर नगर की जनता को परिवार रजिस्टर व राशन कार्ड जैसी समस्याओं के लिए बेवजह बार बार चक्कर लगवाए जाने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे नगर पंचायत सभासद रामकुमार यादव, विनीत वैश्य, नूरुल हसन, धनंजय वर्मा,मो मुश्ताक व महिला सभासद ऊषा त्रिपाठी, आफरीन बानो, राजकुमारी धीमान, राजकुमारी कुशमेश ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीते मंगलवार की शाम नगर पंचायत के सभासद व सभासद प्रतिनिधियों ने ईओ कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्याओं के बारे में बात करनी चाही। जिस पर ईओ अपर्णा मिश्रा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बात करने का लहजा ठीक नहीं है और सभी को कार्यालय से बाहर भाग जाने के लिए कहा तथा शराब का नशा कर ईओ कार्यालय आने का आरोप लगाया। जो सरासर ग़लत है और जनप्रतिनिधियों का अपमान है।
सभासदों ने ईओ पर पिछले दो माह से परिवार रजिस्टर की नकल न जारी करने व आनलाइन राशन कार्ड के फार्म में नोटरी वाला शपथ पत्र लगाकर लाने का तुगलकी फर्मान लागू कर जनता को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ईओ व सभासदों में हुई अनबन के बाद सभासदों ने धरना प्रदर्शन करते हुए ईओ की हटाने की मांग पर अड़े रहे।
इस बीच सभासदों ने ईओ के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए सिर भी मुंडवाया। एसडीएम,नायब व चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा वार्ता की गई लेकिन सभासदों का अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहा।
गुरुवार को पुलिस ने धरना स्थल से पांच सभासदों व तीन सभासद प्रतिनिधियों को कोतवाली ले आई और शांति भंग में एसडीएम न्यायालय चालान भेजा। जहां दो -दो लाख के निजी मुचलके पर सभासदों को जमानत मिली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभासदों को जांच कराने के बाद कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
- अशोक यादव एडवोकेट