नवनिर्वाचित प्रधान गोपाला पुर डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा आहूत की गई बैठक

24

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

दिनाक 24/05/2021 को ग्राम पंचायत गोपालापुर के नवनिर्वाचित प्रधान डॉ वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसमे ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सरोज व क्षेत्ररिय लेखपाल प्रमोद कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम वासियो को बताया गया कि covid 19 के अंतर्गत जानकारी दी गई जिससे शोसल डिस्टेंस 2 गज की दूरी प्रत्येक व्यकितयों को मास्क लगाने के लिए कही।
बाहर आने जाने पर हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए आग्रह किया गया जिससे संक्रमण रोका जा सके बैठक में आशा श्रीमती सुषमा यादव द्वारा बताया गया कि यदि ग्राम वासियो में सर्दी,जुखाम,बुखार आदि की शिकायत हो तो तत्काल प्रा. स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकी परामर्श ले जिससे स्वास्थ्य पर असर न पड़े
कोटेदार राम सुख के द्वारा बताया गया कि covid 19 के अंतर्गत माह मई,जून,जुलाई में ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क रासन वितरण शासन द्वारा के निर्देशानुसार किया जा रहा है
बैठक में उपस्थित रविन्द्र यादव (पूर्व BDC),राम आसरे यादव, बृजेश यादव(हेड मास्टर प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर) आदि लोग उपस्थित रहे।

Click