नवोदित गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, लूट की रकम के साथ ही असलहे बरामद

11

मझगवां – धारकुंडी थाना पुलिस को बड़ी सफलता

सोना दिखाकर बंदूक की नोंक पर, मारपीट, लूटपाट और डकैती डालने वाले नवोदित गैंग के 3 सदस्य आए पुलिस की गिरफ्त मे, तो वही आरोपियो के द्वारा लूटे गए 3 लाख 20 हजार रूपये, मोबाइल, नकली सोने के पांच टुकडे एवं घटना मे उपयोग की गई 315 बोर की तीन देशी बंदूके एवं कारतूस जप्त।

सतना – बीते दिनो मझगवां एवं धारकुंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूट पाट के लिए बने नवोदित गैंग पर मझगवां एवं धारकुंडी थाना की पुलिस ने कसा शिकंजा। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह ही उक्त गैंग के 6 बदमाशो द्वारा डकैती की योजना बनाकर, सुनील चौधरी एवं गुड्डा वर्मा नामक व्यक्तियों से तीन लाख बीस हजार रूपये की लूट की शिकायत मिलने पर हरकत मे आई पुलिस ने बीती शाम उक्त लूट गैंग के 3 सदस्यो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। जिनको धारा 395,397 ताहि. 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एडी एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है ।

पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी लल्लूलाल साकेत, भगवानदीन साकेत और हुबलाल कोल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं , उक्त गिरफ्तार शुदा तीनो आरोपियों को विवेचना दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 10/06/2020 की शाम 4 से 5 बजे के बीच इनके गांव के आस पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से पुलिस ने लूटे गए, तीन लाख बीस हजार रूपये नगद, तीन नग मोबइल, पांच नग नकली सोने के पालिस चढे धातु के सिक्के जैसे टुकडे एवं तीन नग देशी 315 बोर की बंदूक एवं कारतूस बरामद किया है।अब पुलिस गैंग के बचे 3 अन्य सदस्यो की तलाश मे जुटी है। तो वही इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक रीवा आईजी चंचल शेखर द्वारा मझगंवा थाना प्रभारी ओपी सिँह चौगड़े एवं धारकुंडी थाना प्रभारी विक्रम पाठक व इनकी टीम को 20 हजार रु. क़ा इनाम दिए जाने कि घोषणा कि गई है ।

Click