नशा मुक्त करने के लिए युवा पीढ़ी व छात्रों को दिलाई गई शपथ

20

महोबा , शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लोगों को नशा मुक्त कराने के लिए आम जनमानस तथा छात्रों को जागरुक करने के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन हुआ ज्ञात हो कि मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार के रोज नशा मुक्त अभियान कौशल का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के अथक प्रयासों के चलते युवा पीढ़ी व मानव को इस नशे जैसी लत से दूर करने के लिए इनके द्वारा इस अभियान को सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है।

जहां नशा मुक्त अभियान का कार्यक्रम विद्यालय में रखा गया जिसकी शुरुआत पर मुख्य रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह व नशा मुक्त अभियान के जिला प्रभारी प्रदीप सिंह भदौरिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिला प्रभारी प्रदीप सिंह भदौरिया ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम आप सभी को यह संकल्प लेना है कि हम लोग किसी भी प्रकार का नशा न करें नशा करना हो तो आप शिक्षा का नशा करे और उसमें इस तरह मंत्रमुग्ध हो जाए जिससे आपका उज्ज्वल भविष्य हो तथा अपने परिवार, मित्र,रिश्तेदारों को भी नशा न करने की सलाह दें कि अगर जो भी नशा कर रहे हो तो उसे आज से ही त्याग दें जिससे आपके परिवार में खुशहाली रहे नशा करने वाले लोग रोज लड़ाई झगडे करते है एवं नशा करने वाले कई लोग अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके है।

जिससे उनका परिवार बेसहारा हो गया है। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी स्कूली छात्रों और विद्यालय स्टाफ ने कर्तव्य निष्ठा पूर्ण शपथ लेते हुए कहा कि मैं अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा इस मौके पर शिक्षक बंधु जग प्रसाद तिवारी, जय नारायण तिवारी, मदन गौरव ,गोपाल शुक्ला,मनीष पाण्डेय,गौरव सोनी एवं नशा मुक्त अभियान सदस्य दुर्गेश बिलथरे, प्रशांत चक्रवर्ती ,रमेश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click