नहरो में उगी झाड़ी टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी

83

डलमऊ रायबरेली – नहरो में बेशुमार झाड़ी उगी हुई है नहरो की सफाई न होने से टेल तक पानी कैसे पहुंचेगा इसके लिए किसान लगातार चिंतित है गेहूं की बुवाई का समय आ गया है नहरे में झाड़ी उगी हुई है सही से सफाई न होने की वजह से माइनर के टेल तक पानी नहीं पहुंचता है जिससे सैकड़ो बीघे भूमि असंचित रह जाती है डलमऊ तहसील क्षेत्र के पंप कैनाल से एनटीपीसी जाने वाली नहर से लगभग 100 से अधिक माइनर गुजरती है।

जिससे किसानों के खेत की सिंचाई की जाती है इस समय गेहूं की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है किसानों को पानी की आवश्यकता है लेकिन माइनर झाड़ियों से पटी हुई है सिंचाई विभाग द्वारा इन माानरो की सफाई के लिए भारी भरकम बजट खर्च किया जाता है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते माइनर की सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती है।

सराय लखनी निवासी किसान अशोक कुमार प्रदीप सुखदेव रामबाबू व दीनगंज निवासी कृपा शंकर दिनेश शिव शंकर ने बताया कि एनटीपीसी गंग नहर से दीन गंज माइनर से लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों की फसल की सिंचाई की जाती है लेकिन माइनर की सफाई न होने से माइनर पूरी तरह से झाड़ियां में पटी हुई है टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है गेहूं बुवाई का समय आ गया है पानी न मिलने से बुवाई बाधित होगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click