(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के एक रजबहा से निकली बहादुरगंज माइनर से बीती रात को पानी छोड़ा गया।माइनर में जैसे ही पानी तिरी पुला से वतिया अलपिका माइनर में पानी निकला तो गौड़ा के पुल के आगे लगभग तीन मीटर नहर पटरी पानी के तेज बहाव में बह गई।जिससे पास के दर्जनों बीघे खेत मे लगी फसल जलमग्न हो गई।जानकारी के लिए बताते चलें कि सोमवार की रात को आजादपुर माइनर बंद होने से सारा पानी वतिया अलपिका माइनर में आ रहा था।पानी ज्यादा होने से नहर पटरी कट गई जिससे दर्जनों बीघे फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद पटरी बांध कर पानी को खेत में जाने से रोका गया।तो वही दूसरी ओर इसी माइनर में वतिया के पास पटरी कट जाने से कई बीघा फसल जलमग्न हो गया है।
नहर पटरी कटने से फसल हुई जलमग्न
Click