ना रहने को आवास और ना खाने को खाद्यान्न

17

अयोध्या:———
(यानी आवास तो बना नहीं खाने के लिए राशन कार्ड भी नहीं बना है)
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
* मामला तारुन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछियाना के कटरा गांव का *
मामले की जानकारी तमाम जनप्रतिनिधि को भी है लेकिन कोई किसी गरीब का नसीब बदलने की कोशिश नहीं करता बल्कि उसकी बेबसी और लाचारी को अपनी संपत्ति समझ कर उसको अपना मुव्कील या नौकर समझने लगता है। शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी और कर्मचारी यह भी किसी परिवार के ही सदस्य हैं कोई लखपति होगा तो कोई करोड़पति क्या उनको यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे देश में गरीबों की भी कमी नहीं है उनकी मदद करनी चाहिए लेकिन यह ऐसा ही हो रहा है अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड तारुन के ग्राम पंचायत पछियाना कटरा का है पीड़िता ने अपना नाम सुनीता देवी पत्नी प्रहलाद गुप्ता 3 बच्चे की मां अपने पति के साथ एक झोपड़पट्टी में जिसे गांव में सरिया कहा जाता है वहां पर जानवर भी रहते हैं और यह लोग भी अपना वहीं पर आशियाना बनाए हुए हैं यहां के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी राजनैतिक हुनर रखने वाले रसूखदार प्रधान फयाराम वर्मा जो इन्हीं जनता पर राजनीति भी करते हैं। उनका भी ध्यान आज तक इस परिवार पर नहीं गया। पीड़ित महिला का कहना है कि मैंने आवास के लिए ऑनलाइन भी किया है तथा राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन कागजात मेरे पास उपलब्ध है उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है राशन कार्ड के लिए सप्लाई विभाग जाओ तो वहां बता दिया जाता है सरवन नहीं है तथा आवास के लिए आज तक किसी ने आवाज तक नहीं उठाई जिसकी वजह से हम लोगों को झोपड़पट्टी में रहना पड़ता है मामले की जानकारी होने पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी ने खंड विकास अधिकारी जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं इसकी जांच करा कर तत्काल ऐसे परिवार की मदद करूंगा। कई बार अधिकारियों का चक्कर काटते काटते वह तथा उसकी पत्नी थक गई है किसी से उसे जानकारी मिली कि वह पत्रकार मनोज तिवारी से मुलाकात करें अपनी समस्या से अवगत कराएं वह अधिकारी को समस्या के निस्तारण के लिए अवश्य कहेंगे तब पिता अपने पति के साथ सारे कागजात लेकर पत्रकार के पास पहुंची और खंड विकास अधिकारी से हुई बात के बारे में पत्रकार ने पीड़ित परिवार को जानकारी दी।

Click