निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगियों की आंखों की हुई जांच

56

लालगंज:रायबरेली!सरेनी-क्षेत्र के नींबी गांव में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 40 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई,इनमें से 18 में मोतियाबिंद पाया गया,इन सभी की आंखों का आपरेशन व लेंस का प्रत्यारोपण इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र लखनऊ में आगामी 26 मई को मुफ्त किया जाएगा!यह जानकारी शिविर के संरक्षक सूर्यबली सिंह ने दी है!श्री सिंह ने कहा कि गांव में आज भी सैकड़ों गरीब परिवार के लोगों की आंखों की ज्योति पैसे के अभाव में चली जाती है!इस शिविर के माध्यम से वे सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी वापस लाने में सफल रहे हैं!श्री सिंह के अनुसार ये उनके ओर से 2013 से अब तक लगाया गया 30वा नेत्र शिविर है!इसके पूर्व नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कुशल नेत्र विशेषज्ञ मीरा पांडेय ने की!इस अवसर पर शिविर के व्यवस्थापक सतीश मिश्र,संयोजक सुंदर सिंह, रोशन लाल त्रिपाठी,रवींन्द्र सिंह , गिरीश सिंह,विनय तिवारी, बच्चालाल,लाला सिंह,शिवकुमार,उमाकांत पांडेय, राजेश सिंह,शिवनारायण मिश्र आदि मौजूद रहे!अंत में संयोजक सुंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click