महराजगंज, रायबरेली। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बावजूद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर पंचायत महराजगंज क्षेत्र आसपास महीनों पूर्व दलों के नेताओं द्वारा कराई गई बड़ी संख्या में बैनर, पोस्टर, होल्डिंग जहां अब भी देखने को मिल रही है।
नगर पंचायत से सटे रायबरेली रोड नवोदय चौराहा पर लगा बैनर अचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहा है जबकि इसी रोड से दर्जनों अलाधिकारियो का आवागमन लगा रहता है फिर भी बैनर उतरवाने की जहमत नहीं किये है।
निकाय चुनाव में मतदान के समय मतदाता भ्रमित हो। इसके लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों के प्रावधान में सरकारी भवनों सहित दीवारों पर राजनीतिक दलों को दर्शाने वाले स्लोगन बैनर पोस्टर हटाना था।
आचार संहिता लागू होने के कई दिन बाद भी अब तक इसका सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। प्रारंभिक एक दो दिनों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने औपचारिकता निभाते हुए सरकारी भवनों अन्य शासकीय इमारतों की दीवारों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के स्लोगन बैनर पोस्टर हटाए गए थे।
इस दौरान संबंधित राजनीतिक दलों को भी सरकारी इमारतों दीवारों से अपने बैनर पोस्टर हटाने के लिए हिदायत दी थी, लेकिन इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इससे कई स्थानों पर सरकारी भवनों सहित दीवारों पर अब तक राजनीतिक दलों को दर्शाने वाले स्लोगन बैनर, पोस्टर, होल्डिंग लगे हुए है। जिससे साफ जाहिर होता है कि अचार संहिता कि जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है।
- अशोक यादव एडवोकेट