महराजगंज, रायबरेली। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी के छोटे भाई की पत्नी मीरा रावत के आने से प्रत्याशी के समर्थकों में एक नया जोश देखने को मिल रहा है।
प्रिंटेड साड़ी पहने व कांग्रेस की टोपी लगाए मीरा को जनसंपर्क के दौरान देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। प्रचार प्रसार के दौरान उनका बेबाक अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
बताते चलें कि इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस से मो इरसाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। जहां सभी दलों ने निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार की कमान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी की छोटे भाई की पत्नी मीरा रावत ने संभाल ली है।
गृह विज्ञान से स्नातक व बीएड मीरा शिक्षित होने के साथ खूबसूरत भी हैं। मीरा रावत के खूबसूरत होने के अलावा उनकी वाकपटुता, सरल व सहज स्वभाव व उनका मिलनसार होना तथा उनका बेबाक अंदाज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। मीरा गृहणी है।
बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के दौरान मीरा का जादू सिर चढ़कर बोला था। लोग मीरा रावत को भाभी जी कहकर बुलाते हैं। दर्जनों महिलाओं संग पूरे सुखई में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते समय हमारे प्रतिनिधि की नजर मीरा रावत पर पड़ी।
मीरा मोहल्ले की शांति के घर पहुंची और वहां बैठी महिलाओं के बीच जमीन पर जाकर बैठ गई महिलाओं के बार-बार कुर्सी पर बैठने के लिए कहने के बावजूद वह जमीन पर ही बैठी रही। महिलाओं से उनके घर व बच्चों के विषय में शुरू हुई बातचीत उनकी समस्याओं तक जा पहुंची।
उनकी समस्याओं को सुनने व समझने के बाद उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहा तथा बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या आने पर उनसे संपर्क करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि सड़क, नाली, बिजली, पानी व आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से नगर पंचायत से जुड़े नए क्षेत्र के लोग वंचित है। कांग्रेस का चेयरमैन होने पर इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
- अशोक यादव एडवोकेट