आरओ और शुद्ध पानी देने का दावा की खुली पोल
रायबरेली- बढ़ती गर्मी को लेकर जहां पानी के लिए लोग व्याकुल होते रहते हैं वही शहर भर में वह गांव क्षेत्रों में अवैध रूप से वा मानक विहीन चल रहे पानी सप्लाई केंद्रों पर संचालकों द्वारा लोगों को पानी की जगह बीमारी भेजी जा रही है जिस तरह से पानी में गंदगी और कूड़ा कचरा व कीड़े तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं इससे तो साफ प्रतीत होता है कि यह पानी पीने वाला है या बीमारी देने वाला बंद डिब्बों के अंदर पानी भरके ₹20 से ₹50 लेकर दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है और इन डिब्बों के नीचे छोटी सी टोटी लगी होती है जिससे पानी निकालकर लोग पानी पीते हैं और कभी भी डिब्बे का ढक्कन खोल कर पानी को देखने की जहमत नहीं उठाते हैं लेकिन ऐसा ही एक मामला आज उजागर हो ही गया जब एक दुकानदार की दुकान पर यह पानी पहुंचा तो उस डिब्बे से पानी नहीं निकल रहा था तो दुकानदार ने जब उस डिब्बे को खोल कर देखा तो पानी इतना गंदा था और कचरा भरा हुआ था कि देखकर वहां पर अन्य दुकानदारों के होश उड़ गए मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही का है। जो कथित रूप से माया नीर नामक पानी की सप्लाई मानक विहीन वाहनों से कराई जाती है सप्लायर द्वारा सप्लाई की गई पानी गैलन में इतनी गंदगी के अंबार तस्वीरें सामने आई की आरओ और शुद्ध पानी देने का दावा करने वाले माया नीर संचालक की खुली पोल पानी लेने वाले दुकानदारों ने गंदगी देख जताई नाराजगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट