नगर पंचायत कुंडा सुभाष नगर में 23जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष पार्क में सुभाष सेवा संस्थान द्वारा वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री हरिओम शंकर श्रीवास्तव (प्रतिनिधि माननीय राजा भैया) द्वारा नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया अपने वक्तव्य में कहा कि नेताजी जैसी महान विभूतियों के कारण ही हमारा देश पूरे विश्व में सम्मानित है और आज़ाद है।
विशिष्ट अतिथि श्री सरदार हर्षदीप सिंह साके जी ने कहा नेताजी युगपुरुष नायक है हर भारतीय उनका ऋणी हैं। संस्थान अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा नेताजी सुभाष विराट दृष्टिकोण वाले महामानव थे जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए पूरे विश्व को अचंभित करने का काम किया। टी. सी. एस. कोचिंग संस्थान के प्रबंधक शक्ति ओझा जी ने आज़ाद हिन्द फौज के विषय में चर्चा करते हुए श्रृद्धांजली अर्पित की अन्य वक्ताओं में प्रवीण श्रीवास्तव एडवोकेट, डॉक्टर विकास , कैलाश केसरवानी,सत्यम श्रीवास्तव, मानस मौर्य, रामनरेश सरोज, फूलचंद्र केसरवानी अर्चिता श्रीवास्तव ,कनिका श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती के अवसर पर
Click