नेपाल के प्रधानमंत्री की टिप्पणी से अयोध्या के संतों में आक्रोश

10

रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान

अयोध्या – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व राम की नगरी अयोध्या को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के द्वारा किये गए टिप्पणी से अयोध्या के संतो में आक्रोश भड़क उठाया है। जिसको लेकर माफी मांगने की मांग की गई है नहीं तो संत धार्मिक आंदोलन छेड़ेंगे।दरसल नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने विवादित बयान मेंं कहा है कि भारत ने एक नक़ली अयोध्या को दुनिया के सामने रखकर सांस्कृतिक अतिक्रमण किया है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम के पास है. जिसको लेेेकर अयोध्या केे संतों ने चेतावनी दी है। हमारे धार्मिक स्थलों के बारे में टिप्पणी करना नेपाल को महंगा पड़ेगा अयोध्या के बारे में वेदों, शास्त्रोंं, ग्रंथों में लिखा हुआ है। चीन ने नेपाल की भी मानसिकता दूषित कर दी है।वही राम जन्मभूमि मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने नेपाली पीएम ओली को मूर्ख करार दिया।नेपाल का भारत अयोध्या से त्रेता युग से संबंध रहा है।शास्त्रों में अयोध्या प्रमाणित है। नेपाल के पीएम को ज्ञान ही नही है।नेपाल के पीएम के रूप में अज्ञानी बैठा।शास्त्रों में प्रमाणित की उत्तर दिश पावन सरयू किनारे अयोध्या का वास।अयोध्या से नेपाल बारात गई।सीता विवाह शास्त्रों में वर्णित।अज्ञानी पीएम ओली को जनकपुर व अयोध्या का कोई ज्ञान नही।माँ सीता व राम का प्राकर्तिक सम्बन्ध।पीएम नरेंद्र मोदी से मांग नेपाल के पीएम से संबंध को करे खत्म करे कड़ा विरोध।संत समाज नेपाली पीएम के इस बयान से नाराज।लेकिन आज इस तरह से बयानबाजी करना नेपाल के लिए अशोभनीय है नेपाल के प्रधानमंत्री का बयान बाजी चीन की साजिश है जिसका करारा जवाब अयोध्या के संत देंगे।

वही दूसरी तरफ तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु स्वामी परमहंस दास ने नेपाली पीएम के बयान की घोर निंदा की।तपस्वी छावनी के लाखों लोग शिष्य।पीएम ओली को एक माह में जनता कुर्सी से बाहर कर देगी।नेपाल में तपस्वी छावनी के शिष्य सड़को पर उतर कर पीएम ओली का करेंगे विरोध।भारत के रोटी पर पलता है नेपाल।माओवादी को आदेश ओली को हटाए।भारत सरकार से मांग करे कड़ा विरोध।नेपाल की जनता करें ओली का विरोध।रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित कलकिराम का दावा।नेपाली पीएम ओली खुद नेपाली नही।भारत और नेपाल का युगों पुराना सांस्कृतिक संबंध।ओली जैसे लोगो से संबंध समाप्त होने वाला नही।नेपाल की 60 प्रतिसत जनता भारत पर निर्भर।पीएम के पी शर्मा ओली दुष्ट पीएम।भगवान राम पूरी दुनिया के। पीएम ओली बताए कि नेपाल के कितने गाँव पर चीन ने कब्जा कर रखा।नेपाल की जनता पीएम ओली के खिलाफ सड़को पर उतरे।वह दिन दूर नही की नेपाली हाथों में कटोरा होगा।हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि नेपाल हिंदू राष्ट्र रहा है लेकिन इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। और जब से नेपाल चाइना के संपर्क में आया है उसके बाद से वहां के प्रधानमंत्री का बुद्धि भ्रष्ट हो गया है। जिसका अयोध्या के संत विरोध करते हैं और चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द नेपाल के प्रधानमंत्री उड़ी राम भक्तों से माफी मांगे। नहीं तो अयोध्या के संत आक्रोशित होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री को अब तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि नेपाल पूरी तरह गर्द में जा रहा है

Click