संचारी रोगों के प्रशिक्षण पर जताया असंतोष
कुलपहाड़ ( महोबा ) नोडल अधिकारी अनिल कुमार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संचारी रोगों के लिए दिए गए प्रशिक्षण पर असंतोष जताया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही उन्होंने सर्वप्रथम औषधि भंडारण कक्ष में स्टाक रजिस्टर चेक किया जिसमें उन्होंने सिटराजिन टेबलेट के स्टाक के बारे में फार्मासिस्ट श्रीमती वंदना से जानकारी हासिल की. इसके पश्चात उन्होंने डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण किया। डिलीवरी वार्ड में भर्ती महिला जमनी निवासी सतारी से अस्पताल के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी हासिल की। इलाज के दौरान पैसे वगैरह की मांग तो नहीं की जाती है।
उन्होंने लैब में जाकर के जांच के बारे में जानकारी हासिल की एवं वहां मौजूद सुनीता निवासी कुलपहाड़ से पूछा कि यहां पैसे वगैरह की तो मांग नहीं की जाती है।
बाद में उन्होने आशा, एलएचबी, व एएनएम के साथ बैठक में संचारी रोग से संबंधित तमाम सवाल किए लेकिन संतोषजनक जबाब न मिलने पर उन्होंने सोमवार को पुन: प्रशिक्षण दिए जाने को कहा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में रह गई खामियों को दूर किया जाए। ५ से १५ जुलाई तक संचारी रोग अभियान के तहत आशाओं द्वारा डोर टु डोर सर्वे किया जाना है।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरीष राजपूत, डॉ. सुजीत कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।