नौकरी पर बहाल करने के नाम पर महिलाकर्मी ने लगाया अधिकारी पर दफ्तर में छेड़छाड़ का आरोप

31

लाॅकडाउन का बहाना बना पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। पोस्ट आफिस में कांट्रेक्ट पर कार्यरत एक महिला को पुन: बहाली के नाम पर अधिकारी ने दफ्तर में उसके साथ छेडछाड की। किसी तरह दफ्तर से बचकर पुलिस के पास पहुंची पीडिता के लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के वावजूद पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो पीडिता ने अब महिला हेल्पलाईन व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

बांदा के बंगालीपुरा निवासी आरती अहिरवार उम्र 28 पुत्री धनीराम अपने पति अब्दुल शहजाद के साथ बेलाताल में रह रही है। आरती के अनुसार वह जैतपुर पोस्ट आफिस में एवजीदार पद पर कार्यरत थी। जहां वह डेढ साल से खाता खोलना, डाक चढाना , कम्प्यूटर आपरेट करने जैसे काम करती थी। सात माह पूर्व डाक अधीक्षक ने उसे हटा दिया था।

दो माह पूर्व 18 अप्रैल को महोबा डाकघर के वर्तमान अपर डाक अधीक्षक के बुलाने पर वह अपने ६ साल के बेटे के साथ अपना आर्डर कराने उनके पास गई थी। दफ्तर में उनके अतिरिक्त वहां कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने आर्डर कराने के एवज में उनसे अश्लील हरकत की। एक रात साथ में गुजारने को कहा। आरती के अनुसार वह किसी प्रकार वहां से भागकर तुरंत रिपोर्ट करने कोतवाली महोबा गई। वहां लिखित में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने लॉक डाउन का बहाना लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।

आरती के अनुसार उसने महिला हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजे शिकायत पत्र में मुकदमा दर्ज कर अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

अपर डाक अधीक्षक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है।

Click