न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में “भारत छोड़ो आंदोलन” कार्यक्रम में बच्चों ने छोड़ी छाप

72

लालगंज, रायबरेली। कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेंद्र सरस्वती नगर में भारत छोड़ो आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय के बच्चों द्वारा आजादी के लिए किए गए बलिदान, योगदान को पोस्टर,स्लोगन व कोटेशन आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों द्वारा लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसके द्वारा सभी हमारे महापुरुषों के योगदान, त्याग और तपस्या को दिखाया गया।

जिसमें विद्यालय के छात्र लावाश, अयांश सिंह, वजूल, कृष्णा, तनिष्क, हम्माद , अनिका , अनायशा आदि ने भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारियों की भेषभूसा में प्रतिभाग कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांधी जी ने पहली बार देश को स्वतंत्र करने के लिए “करो या मरो ” का नारा दिया था और भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुवात की थी। गांधी जी ने अहिंसा परमो धर्म को अपनाते हुए आजादी के राह को प्रशस्त किया। हमें भी हिंसा के राह को छोड़ कर अहिंसा का रास्ता अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राधाकृष्णन हाउस की आराधना सिंह के दिशानिर्देशन में अमिता श्रीवास्तव,रसना गुप्ता,शैलजा पांडे,शिवेंद्र कुमार, प्रभा तिवारी, वरीसा,सरस्वती,दुर्गेश, फरीन आदि का योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका स्वाती सिंह, दीक्षा सिंह,आयुषी गुप्ता, फैज़ खान सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click