न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व युवा दिवस

21

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व युवा दिवस

लालगंज, रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज रायबरेली में “विश्व युवा दिवस ” कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम “युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत् विश्व की ओर ” थीम पर आधारित था।

जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन,फोटो आदि के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ प्रार्थना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य श्री शिवांग अवस्थी जी के सम्बोधन से हुआ। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के युवाओं को प्रभावित करने वाली विभिन्न चिंताओं के बारे में

जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 12 अगस्त को प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित किया जाता है। यह दिन उन सिद्धांतों और सुझावों को आगे बढ़ाने का प्रयास भी करता है जो दुनिया भर के युवाओं की प्रगति में बाधक समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं। एक बेहतर भविष्य के लिए युवाओं के मार्ग में आने वाली समस्याओं का समाधान आवश्यक है। क्योंकि आज का युवा वर्ग ही कल के देश और दुनिया का भविष्य हैं।

युवा वर्ग देश, दुनिया और समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके इसके लिए युवाओं को बेहतर और अनुकूल वातावरण मिलना चाहिए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समस्त विश्व को मिलजुल कर काम करना चाहिए। अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार को विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की कक्षा-9 की छात्रा भाग्यश्री राठौर ने देश के नव निर्माण के लिए युवाओं की रचनात्मक भूमिका को आवश्यक बताया। विद्वान शिक्षक श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी में वो जुनून व शक्ति है जो एक नई शुरुआत करके पूरे समाज को बदल सकता है।

संपूर्ण कार्यक्रम का अयोजन राधाकृष्णन हाउस की अराधना सिंह के दिशानिर्देशन मे हुआ जिसमें अमिता श्रीवास्तव, प्रभा तिवारी,शैलजा, वरीशा, सरस्वती,दुर्गेश, फरीन आदि का योगदान सराहनीय रहा। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्वाती सिंह,प्रतिभा मिश्रा, दीक्षा सिंह, आयुषी गुप्ता, फैज़ खान, आदि उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click