पंचाययत मित्र ने किडनी बेचने का किया ऐलान, सोशल साइटों पर भेजा सन्देश

20
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के सरसवा ब्लाक में बतौर पंचायत मित्र काम करने वाले युवक ने खुद की किडनी बेचने का ऐलान सोशल मीडिया में मैसेज डाल किया है। युवक ने खुद की किडनी की कीमत एक करोड़ रुपये तय की है। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी को यह रकम देना चाहता है। शुक्रवार की दोपहर वाइरल हुए मैसेज ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। फिलहाल महेवाघाट पुलिस ने सोशल मीडिया में किडनी बेचने के मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के व्हाट्सअप ग्रुपो व् अन्य सोशल साइटों पर अजय कुमार पुत्र राम औतार ग्राम पौरकासीरामपुर के नाम से एक मैसेज डाला गया। जिसमे अजय कुमार ने बाकायदा अपना मोबाइल नंबर लिखकर खुद की किडनी बेचने का ऐलान किया है।

अजय कुमार से टेलीफोनिक बात-चीत में उसने बताया, वह सरसवा ब्लाक में पंचायत मित्र के पद पर काम करता है। उसे रुपयों की आवश्यकता है, इसलिए वह अपनी किडनी बेचना चाहता है। जिसके लिए उसके सोशल मीडिया का सहारा लेकर मैसेज लोगो से साझा किया है। वह किडनी बेचने से मिलने वाली एक करोड़ की रकम को अपनी पत्नी को देना चाहता है।

ग्राम प्रधान पौरकासीरामपुर राकेश सिंह ने बताया, युवक पिछले कई दिनों से परेशान सा दिखाई पड़ा था। गांव में लोगो से तरह तरह की बात कह रहा था। किडनी बेचने के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। युवक अजय से बात की जाएगी यदि कोई समस्या है तो उसका निस्तारण उसके स्तर से करने की पूरी कोशिस होगी।

सर्किल अफसर मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने बताया, सोशल मीडिया सेल के माध्यम से उन्हें भी जानकारी मिली है। अजय कुमार नाम का शख्स खुद की किडनी बेचने का मैसेज सोशल साइटों पर प्रसारित कर रहा है। स्थानीय महेवाघाट पुलिस को निर्देशित किये गया है कि वह तत्काल मामले की तह तक जाकर जाँच करे।
Click